ईद की नमाज घर पर ही अदा करें : सीओ अनूपशहर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर जहांगीराबाद : नगर में कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए नगर चौकी पर शान्ति समीक्षा को लेकर सभा का आयोजन किया गया जिसमे सीओ रमेश चंद त्रिपाठी व शहर काजी ने बताया की घर पर रहकर अदा करें ईद की नमाज क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द त्रिपाठी, ने कहाँ की इस महामारी में सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के प्रति सजगता से रहते हुए सावधानी बरते l

सभी अपने अपने घर पर ही रहें जिसमें सभी की सुरक्षा पूर्णतया बनी रहे समस्त व्यापारियों से जनहित में अपील करते हुऐ कहां की व्यापारी बताए गए निर्धारित समयानुसार ही दुकान खोले व मास्क का प्रयोग पूर्ण रूप से कराते हुए सोशल डिस्टेंडिंग का भी ख्याल रखें शहर काजी डा.कलीमुरहमान बुखारी ने कहाँ की ईद की नमाज सभी अपने अपने घर पर अदा करें कस्बा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने समस्त जनता से अपील करते हुऐ बताया की अनावश्यक किसी भी रूप में बाहर ना निकले l

बेहद जरूरी कार्य से ही बाहर निकले घर पर सुरक्षित रहे सभासद नईम अंसारी, मुफ्ती खालिद ने कहा की इस महामारी के काल मे मिलने से ज्यादा जरूरी हमारा सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है इस लिए सभी एतियाद वर्तें सभा मे भाजपा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोहित पहाड़ी, अफसार खान, साजिद सुनार, मोनू भाई, साबिर मलिक, मौलाना इकबाल, शाकिर, आदि लोग उपस्थित रहें ।