सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर के छतारी मैं बीते दिनों जनपद बुलन्दशहर में जीतगढ़ी शराब कांड को लेकर जगह-जगह प्रशासन द्वारा अवैध शराब पर रोक के साथ-साथ छापेमारी की जा रही है|
इसी प्रकार की एक खबर थाना छतारी के गांव सालाबाद में ठेका देशी शराब पर बीते दिनों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी यह शराब यहां से अन्य गांव के लिए बिक्री के लिए भी जा रही थी पत्रकार सतीश कुमार, ने इस खबर को जनहित में ध्यान रखते हुए जनपद बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के सीयूजी व्हाट्सएप नम्बर पर फोटो सहित भेजी थी|
इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी के फोन पर सूचना दी थी दिनांक 2 फरवरी 2021 को थाना छतारी प्रभारी योगेन्द्र सिंह, मय फोर्स पंडावल चौकी प्रभारी राज कुमार मिश्रा, सहित मौके पर सालाबाद गांव ठेका देशी शराब पर पहुंचे इसके बाद चौकी प्रभारी राज कुमार मिश्रा, ने अपने फोन से पत्रकार के मोबाइल नम्बर पर फोन कर बताया हम व थाना प्रभारी गांव सालाबाद ठेका देशी शराब पर आए हैं|
यहीं आ जाओ इतने पर पत्रकार सतीश कुमार, गांव सालाबाद ठेका देशी शराब पर पहुंच गए इसके बाद ड़िबाई क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा, मौके पर पहुंची इतने पर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, व क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा, मौजूद पत्रकार पर भड़क उठे साथ ही पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया इसके बाद थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, छतारी ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा अगली बार इस तरह की आपने उच्चाधिकारियों के फोन पर खबर डाली तो में आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करूँगा|
पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई मेरे साथ कोई भी अनहोनी इन शराब माफियाओं द्वारा घटित की जा सकती हैं इस घटना को देख पत्रकार बुरी तरह भयभीत है पत्रकार ने शराब माफियाओं से अपनी सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है ।