गाजियाबाद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में जच्चा-बच्चा की सेवा और सुरक्षा प्रदान कराना है।
इसको लेकर प्रदेश सरकार काम कर रही है। रविवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 वार्ड के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद यह बातें कहीं। उप मुख्यमंत्री ने मुरादनगर के अलावा मोदीनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 शैय्या युक्त वार्ड के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह,राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल,विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी,विधायक मोदीनगर डॉ. मंजू शिवाच,विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, विधायक अतुल गर्ग, विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, गोपाल अग्रवाल,मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक,सीएमओ डॉॅ. भवतोष शंखधर आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत गाजियाबाद में लगातार विकास कार्यों के लोकार्पण और उद्घाटन हो रहे हैं।वहीं,राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि जनपद में अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य सेवा केंद्रों के निर्माण कार्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा 395.17 लाख किए स्वीकृत के बाद ईसीआरपी द्धितीय योजना के तहत मुरादनगर व मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्रों में 20 बेड के भवन एवं गांव शाहपुर-बम्हैटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 11 नवनिर्मित भवन और 15वें वित्त आयोग के फंड से बने परिवार कल्याण उप केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीकरी कलां का भवन निर्माण, अमराला का भवन निर्माण,रोरी में भवन निर्माण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य का लोकार्पण व उद्घाटन किया। उप मुख्यमंत्री को सामुदायिक केंद्र परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी। जिलाधिकारी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और सीडीओ ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया। लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से भवनों का निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद के अनुरोध पर यह निर्माण कराए गए है।
जनपद की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए अस्पतालों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों का जिले में निर्माण कराने की मांग की गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सेहत की चिंता करते हुए लगातार गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश के 75 जिलों मेंं स्वास्थ्य सेवाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही हैं। जनपद में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा से संबंधित भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। पहले मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई किलोमीटर जाना पड़ता था और अब वॉकिंग दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा की सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार हर क्षेत्र में उच्च स्वास्थ्य सेवायें देने की ओर अग्रसर है।
इसलिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें सहित अन्य लैब मशीने लगवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए एक कार्ड पर बारकोड़ जारी किया जाएगा। उसके तहत वह प्राइवेट लैब में भी अपना टेस्ट नि:शुल्क करवा सकती है और बारकोड से स्कैन होने पर सरकार उसका बिल स्वयं वहन करेंगी। इसके लिए कई लैब अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं और लगातार करवा रही हैं। गाजियाबाद में जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट भी लगवाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को 10 आयुष्मान भारत कार्ड बांटे। कार्ड से लाभान्वित हुए लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद सभी ने मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया गया।