सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी क्षेत्र के गांव खबासपुर में वर्षों से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए नियुक्त चिकित्सा प्रभारी का स्वागत किया।
गांव खबासपुर में करीब 13 वर्ष पहले लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया।
परंतु केन्द्र पर न तो कोई स्वास्थ्य कर्मी आया। और न ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाए दी गई। क्षेत्र के समाजसेवियों के अथक प्रयास से बुलंदशहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार केन्द्र पर कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी के रूप में अंकित कुमार को नियुक्त करते हुए आवश्यक दवाइयों समेत अन्य सुबिधायें उपलब्ध कराई।
शुक्रवार को जैसे ही ग्रामीणों को पता तो समाजसेवियों ने केन्द्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राहुल चौधरी, लौकी चौधरी, जितेश शर्मा, अमित शर्मा, विपिन शर्मा, नीरज शर्मा, संदीप, कुलदीप, अनुज,अंबरीश आदि लोग मौजूद रहे।