उ.प्र. लेखपाल संघ शाखा बुलन्दशहर की नवगठित टीम ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर_बुलन्दशहर : उ.प्र. लेखपाल संघ शाखा जनपद बुलन्दशहर की गठित नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, से कलेक्ट्रेट में की मुलाक़ात |

जिलाधिकारी ने गठित नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि नई टीम ऊर्जा के साथ संगठन के दायित्वों का निर्वहन करें ।