सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : के गांव कुंवरपुर में कोरोना महामारी के दरमियान 15 दिन के भीतर 20 से 25 ग्रामीणों की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों का आरोप है गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जांच नहीं की जा रही है l
गांव की सुनी सड़के
इसलिए यह मालूम नहीं पड़ रहा है कि आखिर गांव में इतनी मौतें क्यों हो रही है सन्नाटा और सुनसान गलियों की यह तस्वीर है बुलंदशहर के गांव कुंवरपुर की दरअसल गाँव में पिछले 15 दिनों के भीतर 20 से 25 लोगों की मौत होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है महामारी में मौत को लेकर ग्रामीणों के कई मत है कुछ ग्रामीण मौत का कारण कोरोना बता रहे है कई ग्रामीणों का मानना है कि यह स्वभाविक मौत है l
गांव की सुनी पड़ी गालिया
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि महज 15 दिन के भीतर 20 से 25 मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग हरकत में आने को तैयार नहीं है गांव में न तो ग्रामीणों की जांच की जा रही है l
ग्राम प्रधान
और न ही उपचार का कोई इंतजाम गाँव में एंटीजन टेस्ट तक नहीं कराए गए है जबकि गाँव मे कई लोग अभी भी बीमारी से ग्रस्त बताए जा रहे है l
ग्रामीड़ सगुन
गांव में बुजुर्गों को वैक्सीन तक नहीं लगाई गई है ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है हाकिम और हुक्मरान आम आदमी के लिए कितना फिक्रमंद है ।
ग्रामीड़ ब्रजेश