IN8@गुरुग्राम….बिजली निगम ने बिजली चोरी पकड़ने के अभियान के तुरंत बाद अब बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चला दिया है। रविवार के दिन 100 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जबकि 470 उपभोक्ताओं ने तुरंत कार्यालय में बिजली बिल जमा करवा दिए हैं। रविवार को सबसे अधिक 40 लाख रुपए से अधिक राशि उपभोक्ताओं ने जमा कराई है। एसडीओ धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि बादशाहपुर सब डिविजन के 4500 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर करीब 9 करोड़ रुपए बकाया पड़ा हुआ है। वहीं बिजली के कनेक्शन काटे जाने से सब डिविजन के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। ऐसे काफी उपभोक्ता हैं, जिन पर एक लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया पड़ा हुआ है।
बिजली निगम ने बिजली बिल जमा कराने के लिए बादशाहपुर सब डिविजन में विशेष अभियान चलाते हुए दस टीमों को रिकवरी के लिए लगा दिया। जिससे एक दिन में ही 470 उपभोक्ताओं ने आनन-फानन में रविवार को ही अपना बकाया बिल जमा करा दिया। बादशाहपुर एसडीओ धर्मेन्द्र रूहिल ने बकाया कि राशि को जमा कराने के लिए कई बार अभियान भी चला चुका है। लेकिन कई उपभोक्ता बिल जमा कराने के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। बिजली निगम के अधिकारी समय-समय पर बकाया राशि वसूलने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस भी देते हैं। गत शनिवार को भी बिल जमा कराने के लिए काउंटर खोला गया। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 10 टीमों ने करीब 100 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए।