दीपक वर्मा@शामली। 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 39 कैडेट अनुपस्थित रहे जबकि 294 कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कर्नल श्रीकांत नाथन तथा मेजर अजय कुमार के निर्देशन में ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा से पूर्व सभी कैडेटों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाइजर करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 333 कैेडेट पंजीकृत थे जिनमें से 294 ने परीक्षा दी जबकि 39 कैडेट अनुपस्थित रहे। सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गयी उसके बाद ड्रिल, मैप रीडिंग, क्षेत्र कौशल एवं युद्ध कौशल तथा कम्युनिकेशन की परीक्षा हुई। इस अवसर पर मेजर एनएस भान, मेजर अनस खान, कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, केपी सिंह, ले. रजनीश कुमार, विपिन कुमार, केपी मलिक, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, लक्ष्मी गर्ग, रजनीश, राकेश, डिम्पल, शमशेर, संजीव पंवार, जयेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts
डीएम-एसपी ने किया हाॅट स्पाॅट सुभाष चैंक का निरीक्षण
हाॅट स्पाॅट पर पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देशअन्य हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस का कडा पहरादीपक वर्मा@ शामली। शहर के सुभाष…
रेहडी, पटरी व ठेली वालों के ऋण आवेदन पत्र भरवाए
भाजपा नगर मंडल द्वारा ऋण आवेदन सहायता शिविर का आयोजन दीपक वर्मा@शामली। भाजपा नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा…
कोरोना ने तोड दी आम आदमी की कमर
लाॅक डाउन के कारण छिन चुकी है लोगों की रोजी-रोटीआधे वेतनमान पर काम करने पर मजबूर हो गए हैं लोगदीपक…