दीपक वर्मा@शामली। 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 39 कैडेट अनुपस्थित रहे जबकि 294 कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कर्नल श्रीकांत नाथन तथा मेजर अजय कुमार के निर्देशन में ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा से पूर्व सभी कैडेटों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाइजर करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 333 कैेडेट पंजीकृत थे जिनमें से 294 ने परीक्षा दी जबकि 39 कैडेट अनुपस्थित रहे। सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गयी उसके बाद ड्रिल, मैप रीडिंग, क्षेत्र कौशल एवं युद्ध कौशल तथा कम्युनिकेशन की परीक्षा हुई। इस अवसर पर मेजर एनएस भान, मेजर अनस खान, कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, केपी सिंह, ले. रजनीश कुमार, विपिन कुमार, केपी मलिक, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, लक्ष्मी गर्ग, रजनीश, राकेश, डिम्पल, शमशेर, संजीव पंवार, जयेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts

भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ रहा है गर्मी व लू के प्रकोप
लोगों के शरीर को झुलसाने लगी है सूर्य की तपिशदीपक वर्मा@ शामली। गर्मी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है।…

सुन लो अपराधियों…इसे कहते हैं फैसला आन दा स्पॉट….
विकास दुबे एनकाउंटर के बाद जनता बोली…इसे कहते हैं इंसाफ जेलों में अपराधियों की खातिरदारी से बेहतर, फौरन हो बदमाशों…

कोतवाली प्रभारी समेत 6 लोग कोरोना पाॅजिटिव
सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करायादीपक वर्मा @ शामली। जनपद में कोरोना की रफ्तार बराबर…