दीपक वर्मा@शामली। 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 39 कैडेट अनुपस्थित रहे जबकि 294 कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मंगलवार को श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में कर्नल श्रीकांत नाथन तथा मेजर अजय कुमार के निर्देशन में ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा से पूर्व सभी कैडेटों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाइजर करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 333 कैेडेट पंजीकृत थे जिनमें से 294 ने परीक्षा दी जबकि 39 कैडेट अनुपस्थित रहे। सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गयी उसके बाद ड्रिल, मैप रीडिंग, क्षेत्र कौशल एवं युद्ध कौशल तथा कम्युनिकेशन की परीक्षा हुई। इस अवसर पर मेजर एनएस भान, मेजर अनस खान, कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, केपी सिंह, ले. रजनीश कुमार, विपिन कुमार, केपी मलिक, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, लक्ष्मी गर्ग, रजनीश, राकेश, डिम्पल, शमशेर, संजीव पंवार, जयेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts

देश को आत्मनिर्भर बनाना हम सबका कर्तव्य: संदीप सिंह
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पीएम ने दिया आत्मनिर्भर पैकेज राज्यमंत्री संदीप सिंह ने जूम ऐप के माध्यम…

बेटियों के लिए सुरक्षित नही शामलीः 14 साल की बेटी का अपहरण, दुष्कर्म
पिता के लिए रोटियां ले जारी आठ साल की बच्ची से भी हैवानियत की कोशिशकांधला और गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में पेश…

डीआईओएस को वितरित किए सैनेटाइजर व मास्क
दीपक वर्मा@ शामली। जिला रेडक्रॉस सोसायटी शामली द्वारा शुक्रवार को डीआईओएस शामली को हैंड सेनीटाइजर, मास्क प्रदान किए गए। यह…