पांच हजार का इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार,चोरी के 39 वाहन बरामद

IN8@पुन्हाना…..पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा वाहन चोरी वारदातों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक अमित कुमार इंचार्ज अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा को गुप्तचर की सूचना पर नूंह होडल रोड कैराका मोड उजीना पर नाकाबंदी करके चोरी के वाहनो को फिरौती लेकर छोडने व मास्टरमाईंड वाहन चोर तथा पांच हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश लियाकत उर्फ चुतड को उसके साथी बदमाश परवेज उर्फ बोलर के साथ गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की 38 मोटरसाईकिले व एक टाटा-407 को बरामद किया है।


इंचार्ज अपराध शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एएसआई देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम गश्त के दौरान नूंह होडल रोड कैराका मोङ उजीना पर मौजूद थी । उसी दौरान गुप्तचर से सुचना प्राप्त हुई की लियाकत निवासी देवला व परवेज उर्फ बोलर निवासी धौज (फरीदाबाद) कई सालों से वाहन चोरी करने, खरीदनें व बेचने का धंधा करते है । जिनमें लियाकत उर्फ चुतड ईनामी बदमाश है जो कई बार पुलिस पार्टी पर फायर कर चुका है और कई मुकदमों में वांछित चल रहा है । दोनों टाटा-407 में चोरी की मोटरसाईकिलों को भरकर छुपाकर बेचने के लिये गांव देवला से नूंह होते हुये दिल्ली मायापुरी जायेंगे ।

पुलिस ने सुचना मिलते ही नूंह होडल रोड कैराका मोड उजीना पर नाकाबंदी शुरु करके गुप्तचर द्वारा दी गई गुप्त सुचना अनुसार टाटा-407 पर सवार दो शख्सों को काबू किया । जिनके नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम परवेज उर्फ बोलर पुत्र हारुन निवासी बिल्ला कॉलोनी धौज (फरीदाबाद) व दूसरे शख्स ने अपना नाम लियाकत पुत्र मिसरु निवासी देवला नंगली जिला नूंह बतलाया । पूछताछ करने पर आरोपी लियाकत सदर नूंह में जिला नूंह पुलिस का पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश पाया गया । आरोपियों के स्वीकृति कथन अनुसार आरोपियों को दिनांक को माननीय अदालत नूंह में पेश करके और गहनता से पूछताछ करने के लिये दो दिन पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया । पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश लियाकत को गांव देवला नंगली से हरियाणा राज्य व पडोसी राज्य दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से चोरी की गई अलग-अलग मार्का की 27 मोटरसाईकिलें बरामद कराई।आरोपियों को अदालत में पेश किया गया ।