एनसीसी कैडेटों ने वाहन चालकों को पढाया यातायात नियमांे का पाठ

  • हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने को किया जागरूक
  • यातायात पुलिस ने नो एंट्री व सडक किनारे खडे वाहनों पर की कार्रवाई

दीपक वर्मा@शामली। यातायात विभाग द्वारा शनिवार को शहर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को यातायात नियमों की जानकारी दी, जिसके बाद कैडेटों ने वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने नो एंट्री में खडे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने कब्जे में ले लिया वहीं कुछ के चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार यातायात विभाग द्वारा इन दिनों यातायात नवम्बर माह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को यातायात निरीक्षक भंवरसिंह के नेतृत्व में अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को अभियान में एनसीसी कैडेटों ने भी सहयोग दिया। यातायात निरीक्षक भंवर सिंह ने कैडेटों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न जानकारियां दी जिसके बाद एनसीसी कैडेटों ने पुलिस के साथ मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने का पाठ पढाया। इस दौरान कई सवार जो बिना हेलमेट लगाए ही सडकों पर दौड रहे थे, को रोककर उन्हें हेलमेट का फायदा बताकर इसे पहनाकर वाहन चलाने का आहवान किया। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने नो एंट्री व सडकों के किनारे खडे कई वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर वाहन चालक मौके पर पहुंचे तथा पुलिस की काफी मिन्नतें की लेकिन पुलिस ने कई वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया जबकि कई के चालान काट दिए। यातायात निरीक्षक भंवर सिंह ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात नवम्बर माह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, शराब व अन्य नशीली वस्तु का सेवन कर वाहन न चलाएं। यातायात विभाग के इस अभियान से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।