सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : स्याना तहसील क्षेत्र के बीबीनगर कस्बे मे पंडित दीनदयाल पार्क मे किसान महापंचायत भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में सम्पन्न हुई। महापंचायत में हजारों की तादाद में किसान एकत्रित हुए इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से कृषि बिल का विरोध करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला |
उन्होंने सरकार पर किसान के साथ छल करने का आरोप भी लगाया कृषि बिल के विरोध में सरकार के प्रति किसान लामबंद होते नजर आ रहे हैं बीबीनगर में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे जहां उन्होंने सरकार पर कृषि बिल को लेकर जमकर हमला बोला उन्होंने मंच से किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि बिल लाकर सरकार ने किसान के साथ छल किया है किसान एमएसपी को लेकर कानून बनाने के लिए राजी नहीं है|
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया नरेश टिकैत, ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी किसान दिल्ली की खुली सड़कों पर शान्तिप्रद तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सत्ता सुख में सरकार किसानों को बिल्कुल बिसार बैठी है किसानों के प्रति नरम रुख अपनाने की जगह सरकार और उसके नुमाइंदे अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं |
एक ओर तो सरकार किसान की आय दोगुनी करने का दावा करती है| और दूसरी तरफ एमएसपी जारी न कर सरकार किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य देने में विफल साबित हो रही है किसान नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाना सरकार कई सालों से भूल रही है|
जबकि पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम सरकार कर रही है महापंचायत में आस पास के क्षेत्र के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरो से पूरे जोश के साथ शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंशी सिंह, व संचालन कैप्टन विशन सिंह सिरोही ने किया इस मौके पर मांगेराम त्यागी, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, दया चंद त्यागी, चौधरी सतवीर सिंह|
चौधरी पहलाद सिंह, पूर्व विधायक होशियार सिंह, संजीव सिरोही, अनुज सिरोही, डॉ इकबाल, पिंटू प्रमुख शिकारपुर, कैप्टन धर्मवीर सिंह, आफाक चौहान, चौधरी के.पी. सिंह, शैलू आर्य, लोकेंद्र सिंह, जमील अहमद, सरदार राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, रवि शास्त्री, आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, मण्डल अध्यक्ष पवन खटाना, विजय शर्मा,राजा कुरैशी,आदि मौजूद रहे ।