- कार्यालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- शिकायत लेकर आने वाले फरियादों की समस्याओं का करें निराकरण
दीपक वर्मा@शामली। नवागत एसपी नित्यानंद राय ने सोमवार को पुलिस आफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा रिकार्डों के सही रखाव के निर्देश दिए। एसपी ने शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका प्रमुखता से समाधान करने के भी निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार नवागत एसपी नित्यानंद राय ने सोमवार को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय शाखाओं, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक कार्यालय, पेशकार कार्यालय, एएसपी कार्याल, डीसीआरबी, स्थानीय अभिसूचना इकाई, क्राइम ब्रांच, महिला सेल, आईजीआरएस सेल आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी ने सभी कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा रिकार्डों के सही रख रखाव के भी निर्देश दिए। नवागत एसपी ने पुलिसकर्मियों से कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर उसका समाधान कराए। उन्होंने वांछित चल रहे अपराधियांे संबंध में भी जानकारी ली तथा उनकी धरपकड के कडे निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराधियांे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।