साप्ताहिक बंदी में खुली रही दुकानें

दीपक वर्मा@शामली। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर में कई स्थानों पर दुकानें खुली रही तो कहीं पर बाजार बंद रहे। इस दौरान फल, सब्जी, हलवाई व कन्फैक्शनरी की दुकानें खुली रही जहां लोगों ने खरीददारी की। वहीं मार्ग पर लोगों के आने जाने का सिलसिला भी जारी रहा।
जानकारी के अनुसार जिले मंे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा पहले शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाॅकडाउन घोषित कर दिया था, लेकिन प्रदेश शासन द्वारा बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर अब पूर्व-निर्धारित स्थानीय व्यंवस्था के अनुरूप करने के निर्देश दिए थे। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर में कई स्थानों पर दुकानें खुली रही तो कहीं बाजार पूरी तरह बंद रहे। ज्यादातर लोग अपने घरांे में ही रहे। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट आदि में तो दुकानें बंद रही जबकि सुभाष चैंक, मिल रोड, रेलवे रोड, भिक्की मोड, धीमानपुरा में दूध, सब्जी, फल, हलवाई, नाई व कन्फैक्शनरी की दुकानें खुली। रविवार को पुलिसकर्मियों द्वारा भी कोई सख्ती नहीं दिखाई गई। सडक किनारे फलों की ठेली भी लगायी गयी जहां ग्राहकों ने खरीददारी की। शहर की सडकों पर आम दिनों की तरह लोग आने जाते दिखे।