- गिरोह का सरगना 25 हजार इनामी समेत चार वाहन चोर गिरफ्तार
- सौ से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को दे चुके अंजाम
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में ऑन डिमांड सात मिनट में कार चोरी करने वाले गिरोह को सरगना 25 हजार इनामी बदमाश समेत चार वाहन चोरों को इंदिरापुरम पुलिस ने अटल चौक के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के ब्रेजा कार,3 तंमचा, लॉक खोलने के उपकरण, चाकू बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपित सौ से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंंजाम दे चुके है। चोरी की कार को दुसरे राज्य में बेच देते थे। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि सोमवार रात को इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा, चौकी इंचार्ज प्रहलादगढ़ी नरपाल सिंह पुलिस की टीम के साथ अटल चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा कार आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को दबोच लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से तीन तमंचे और एक चाकू बरामद किया। पुलिस जांच में कार दिल्ली से चोरी की निकली। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नितिन ठकराल उर्फ राहुल उर्फ रिंकू पंजाबी निवासी दादरी गौतमबुद्धनगर, अजय कुमार उर्फ मोनू निवासी देहरादून उत्तराखंड, सौरभ सिंह निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली, महेंद्र सिंह निवासी परिकक्षितगढ मेरठ हैं। आरोपी नितिन ठकराल उर्फ राहुल उर्फ रिंकू पंजाबी गिरोह का सरगना है, जोकि गौतमबुद्धनगर के मुकदमे में 25 हजार रूपए का इनामी है, 2०16 से फरार था। जिसके खिलाफ इंदिरापुरम, गौतमबुद्धनगर एवं दिल्ली के विभिन्न थाने में 3० से अधिक मुकदमे दर्ज हैैैै। महेन्द्र के खिलाफ इंदिरापुरम, लिंक रोड़, मेरठ एवं दिल्ली के थानो में 8, सौरभ व अजय के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना 1०वीं पास है औैर अपने साथियों के साथ मिलकर ऑन डिमांड पांच से सात मिनट में कार चोरी करते हैं इसके बाद कार को ले जाकर कहीं भी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं। यदि कार में जीपीएस लगा होता है तो कार मालिक पहुंच जाता है। यदि कार में जीपीएस नहीं होता तो वह आठ से दस दिन बाद कार को डिमांड देने वाले गिरोह को बेच देते हैं। आरोपी ने बताया कि वह सैकड़ों गाडिय़ां चोरी कर चुके हैं। आरोपी रिंकू बड़ा शातिर वाहन चोर है। वह खुद गाडिय़ां चोरी करने जाता है। चोरी करने से पहले चोरी की गाड़ी से ही रेकी करते हैं। हर वारदात के दौरान गिरोह के अलग अलग सदस्य रिंकू पंजाबी के साथ होते हैं। वह करीब सात से आठ बार पूर्व में जेल जा जुका है।