ग्राम पंचायत तलवंडी राणा में 6 विकास कार्यों का उद्घाटन

  • शहीदों के नाम पर रखा सडक़ों का नाम
  • लगभग 40 लाख के विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन

संवाददाता@ हिसार : ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने गांव में 6 विकास कार्यों का उद्घाटन किया जिसमें 2 सडक़ मार्गों का नाम गांव के शहीदों के नाम पर रखा गया। एक सडक़ का नाम शहीद राधेश्याम सोरठ मार्ग व दूसरी सडक़ का नाम बरवाला रोड पर शहीद रमेश सैन मार्ग रखा गया। शहीद सोरठ मार्ग का उद्घाटन शहीद की मां सावित्री देवी द्वारा किया गया जबकि शहीद रमेश सैन मार्ग का उद्घाटन शहीद की धर्मपत्नी सुमित्रा सैन ने किया।

अथाई चौपाल का उद्घाटन गांव के बुजुर्गों से करवाया गया जिसमें 100 वर्षीय फूलां देवी गुरी, 104 वर्षीय परमेश्वरी देवी महला व 97 वर्षीय मुंशीराम महासी द्वारा करवाया गया। भैरव जी मंदिर मूर्ति स्थापना का उद्घाटन पूर्व सरपंच चंद्रो देवी कोहली व सम्मानीत बुजुर्ग 97 वर्षीय चेतराम कोहली द्वारा करवाया गया। वाल्मीकि व धानक धर्मशाला का उद्घाटन सम्मानित बुजुर्ग रामस्वरूप वाल्मीकि, फूली देवी, धरमो देवी धानक व पार्वती देवी द्वारा किया गया। इसके साथ ही बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट औमप्रकाश कोहली ने भी मुख्य रूप से मौजूद रहकर अपने कर कमलों से विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

एडवोकेट औमप्रकाश कोहली ने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कोहली, नंबरदार राधेश्याम कोहली, जयपाल गुरी पंच, कृष्ण कुमार सैन, महावीर बटार, नीरज पंच, गोपाल पंच, सुनील पंच, महावीर जांगड़ा, डॉ. सीताराम, राजू वर्मा, रोहतास एडवोकेट, संजय पंच, जग्गा राम डोई व ईश्वर पंच आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।