दर्जनों नेत्र रोगियों की जांच कर दी गयी दवाएं
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार से राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी सुविधा प्रारंभ हो गयी। सोमवार को दर्जनों की संख्या में मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां दी। वहीं नेत्र रोगों से पीडित दर्जनों लोगों के टांके भी काटे गए। मंगलवार से राजकीय चिकित्सालय में नेत्र आपरेशन शुरू हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी को बंद कर दिया गया था केवल इमरजैंसी मरीज ही देखे जा रहे थे। अस्पताल के अधिकांश चिकित्सकों की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगायी गयी है। अस्पताल में ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था, खासतौर पर आंखों के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही थी। सोमवार से राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी फिर से शुरू कर दी गयी। इस दौरान दर्जनों मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। इन मरीजों में अधिकांश मरीज आंखों के थे जिनके चिकित्सकों ने टांके काटे तथा परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की। सीएचसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. बीपी सिंह ने बताया कि सोमवार को दर्जनों लोगों की आंखों के टांके काटे गए। मंगलवार से आपरेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे। दूसरी ओर अस्पताल की ओपीडी शुरू होने से मरीजों ने भी राहत की सांस ली है।