IN8@पुन्हाना….. पिनगवां-लुहिंगाकला रोड पर मंगलवार देर रात जाख गांव के पास एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक के घायल होने के साथ ही दो बच्चों व एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पहुंच कर मृतकों के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुन्हाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार को उनके शवों को सुर्पद-ए-खाक कर दिया गया है। घटना को लेकर जमालगढ गांव में मातम छाया हुआ है।
पप्पू पुत्र अब्दुल रहीम निवासी जमालगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात वह बाइक पर अपनी पत्नी जैबुना, बेटी शकुनत व भांजे आदील को लेकर नगीना से वापस जमालगढ़ गांव आ रहा था। जैसे ही वह पिनगवां-लुहिंगाकला रोड पर जाख गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मैं बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरा। जबकि पत्नी , बेटी व भांजा के ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं जांच अधिकारी ओमवीर ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। चालक की पहचान होने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।