सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। जिले में देहात क्षेत्र ही नहीं बल्कि नगर में भी दिन ढलते ही शराब और बीयर के ठेकों पर ओवर रेटिंग का खेल शुरू हो जाता है और शाम की दवा यानी दारू और बीयर के शौकीन ग्राहकों से ठेकों पर शराब ठेके मालिकों द्वारा तैनात किए गए दबंग किस्म के सेल्समैन प्रिंट रेट से जबरन दस रुपए तक अधिक वसूलते हैं।जब कोई ग्राहक इस ओवर रेटिंग का विरोध करता है तो ठेकों पर सेल्समैन के रूप में तैनात ये प्राइवेट गुंडे ग्राहकों के साथ बदसलूकी और मारपीट करने से भी नहीं चूकते हैं।और जब इनकी ओवर रेटिंग और गुंडागर्दी की शिकायत आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों से की जाती है तो वह भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करते हैं।
आबकारी विभाग के भ्रष्ट अफसरों का सरंक्षण पाकर ये कथित ठेकों के सेल्समैन आम आदमी ही नहीं बल्कि मीडियाकर्मियो तक को ओवर रेट पर शराब और बीयर देने से बाज नहीं आते हैं।और खुलेआम कहते हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के सेवापानी करनी पड़ती है,इसलिए ओवर रेटिंग करके खर्चा पूरा करना पड़ता है।ताजा मामला गुरुवार शाम का है,जहां सिकंदराबाद क्षेत्र के चोला में बीयर के ठेके पर जब एक टीवी चैनल के पत्रकार ने बीयर खरीदी तो सेल्समैन ने प्रिंट रेट से 10 रुपए से ज्यादा वसूले और मीडियाकर्मी ने जब ओवर रेटिंग का विरोध किया तो बीयर ठेके के सेल्समैन ने धमकी देते हुए कहा कि जो चाहो कर लो,लेकिन हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा,क्योंकि हमारी आबकारी विभाग में अच्छी सेटिंग है।और हुआ भी ऐसा ही क्योंकि जब उक्त पत्रकार द्वारा क्षेत्र की क्षेत्र की आबकारी इंस्पेक्टर शालिनी और यहां तक कि जिला आबकारी अधिकारी तक से मामले की शिकायत की लेकिन 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन आबकारी अधिकारी इन दबंग सेल्समैनों के सामने मानों बिल्कुल बेबस हैं।
अब अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब मीडियाकर्मी तक की शिकायत पर आबकारी विभाग के सुस्त अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ गोल गोल बातें बनाने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे तो आमजन की अब सुनवाई क्या खाक होगी ?