करंट की चपेट में आने से किसान की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल


सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर खुर्जा खेत पर चारा लेने गए किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर टूटे विद्युत तार को नहीं बदलने का आरोप लगाया और हंगामा किया। उधर सूचना पर थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव सैंहड़ा फरीदपुर निवासी किसान अजय राघव (48) व हिरदेश राघव की खुर्जा के कलाखुरी गांव स्थित अपनी जमीन है| गुरुवार की सुबह दोनों भाई खेत पर चारा लेने के लिए गए थे। जैसे ही दोनों भाई अपने खेत में चारा काटने लगे|तो इसी दौरान खेत की तारबंदी पर विद्युत लाइन 11000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया। जिससे दोनों भाई करंट की चपेट आ गए जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई। और हृदेश राघव गंभीर रूप से झुलस हो गया|

जानकारी होने पर स्वजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और घायल को खुर्जा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में फैले तार जर्जर है| और काफी नीचे भी हैं। जिसको लेकर वह कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं|लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया |

और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं जानकारी होने पर भाकियू भानू के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंच कर शव रख कर विरोध प्रदर्शन और मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए भारतीय किसान महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने मृतक के परिवारजनों को ₹10000000 मुआवजा घायल को ₹5000000 का मुआवजा और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। उधर देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है और विद्युत विभाग के अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।