करोड़ों रुपए की स्मैक एवं गांजा और नगदी सहित दो तस्कर गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी के कुशल निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह के निकट पर्यवेक्षक में दिनांक 25 मार्च 2021 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त निरीक्षक राम संजीव यादव मैं पुलिस टीम के क्षेत्र में देखरेख में तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थे कि जब गस्त करते हुए मामन चुंगी पर आई तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नहीं खेड़ा की तरफ से एक बलेनो कार में दो व्यक्ति जो मादक पदार्थ तस्कर हैं।

काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर बुलंदशहर की तरफ आ रहे हैं इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर निरीक्षक राम संजीव यादव उप निरीक्षक अजय पाल सिंह उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल अशोक कुमार हेड कांस्टेबल संजीव शर्मा हेड कांस्टेबल संजीव बालियान कांस्टेबल पंकज कुमार कांस्टेबल विदित कुमार मामन रोड पर कब्रिस्तान के पास बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने लगे कुछ देर उपरांत ग्राम नीमखेड़ा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी।

जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रुकवा कर रात्रि समय करीब 9:30 बजे कार में सवार दोनों मादक पदार्थ तस्करों को 1 किलो ग्राम स्मैक व 36 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख एवं ₹1105000 नगद व बलेनो कार सहित तस्कर मोहन वर्मा पुत्र स्वर्गीय गोकुल चंद वर्मा निवासी सोडाला थाना सोडाला जनपद जयपुर राजस्थान हाल पता सिद्धार्थ विहार थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद एवं आबिद उर्फ भोदल पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला रुकन सराय टावर वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी मादक पदार्थ तस्कर है।

जो नशे का कारोबार करते हैं अभियुक्त गण बलेनो कार में मध्य प्रदेश जिला मंदसौर के गांव बांदा खेड़ी से उपरोक्त मादक पदार्थ की तस्करी कर बुलंदशहर के रास्ते सप्लाई करने जा रहे थे पकड़े गए आरोपी द्वारा मादक स्मैक व गांजा की तस्करी कर जनपद बुलंदशहर बदायूं मुजफ्फरनगर गाजियाबाद दिल्ली सोनीपत हरियाणा में बिहार के आदि स्थानों पर तस्करी कर अधिक कीमत पर विक्रीकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है अभियुक्त आबिद उर्फ भोलू के विरुद्ध जनपद बुलंदशहर के विभिन्न स्थानों पर निम्नलिखित अभियोग भी पंजीकृत हैं दोनों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है