पुलिस ने लूटी गई बंदूक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने लूटी गई बंदूक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दो अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जिनकी तलाश में शिकारपुर पुलिस जुटी हुई है बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, के कुशल निर्देशन अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत।

दिनांक 26/12/2021 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया, एवं शिकारपुर सीओ, के कुशल निर्देशन में थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रवीण पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम जानीपुर कला थाना शिकारपुर, को मय एक अदद बंदूक बारह बोर डबल बैरल नम्बर 25881/03 मय दो अदद जिंदा कारतूस बारह बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद सेन्टरो कार संख्या डीएल 2 सी डब्लू 7798 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद डबल बैरल बंदूक थाना नोलिज पार्क ग्रेटर नोएडा के मुकदमा संख्या 369/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटी गई बरामद हुई है पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम सूरज पुत्र स्व. जगवीर निवासी ग्राम जानीपुर कला थाना शिकारपुर, ललित उर्फ गोलू पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त, बताया गया है जो मौके से फरार हो गए थे अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 472/21 धारा 25/27 आर्म एक्ट 411/414 भादवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्त प्रवीण पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम जानीपुर कला थाना शिकारपुर को ग्राम रामपुर काली नदी के पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अभियुक्त के पास से एक अदद बन्दूक बारह बोर डबल बैरल नम्बर 25881/03, दो अदद जिन्दा कारतूस बारह बोर, एक अदद सेन्टरो कार संख्या DL2CW7798, सामान बरामद हुआ है वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया है कि फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सुखपाल सिंह, सुधीर कुमार, सोनपाल शर्मा, ब्रजपाल सिंह, कृष्णा सिंह गुर्जर, कौशलेंद्र सिंह, मौजूद रहे ‌।