सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़ चोलामांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर हड़ताल कर रहें चोला स्थित बिबकॉल कर्मचारियों की दो दिन साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को पांचवें दिन हड़ताल जारी रही। कर्मचारियों की तरफ से चार और प्रबंधक मंडल की तरफ से दो लोगों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को क्षेत्रीय श्रमायुक्त निरंजन कुमार नौएडा से मिला।
15 फरवरी से बिबकॉल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों ने दो माह पहले मांगों से संबंधित पत्र प्रबंधक मंडल को सौंपा। परंतु कोई कार्रवाई न होने पर 15 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना कर हड़ताल शुरू कर दी। बिबकॉल एम्पलाइज क्रांतिकारी यूनियन की तरफ से सोमवार को अध्यक्ष हेमंत कौशिक , सचिव झम्मन सिंह समेत चार लोगों और कंपनी प्रबंधक मंडल की तरफ से महाप्रबंधक संदीप लाल समेत दो लोगो का प्रतिनिधिमंडल ने आरएलसी नौएडा निरंजन कुमार से बातचीत कर अपने अपने पक्ष रखे।
परंतु कोई समाधान नहीं हो सका। जहां कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल अपनी सभी 52 मांगों को मनवाने की बात पर अड़ा रहा। वहीं प्रबंधक मंडल ने नियमानुसार मांग मानने की बात कही।