रंजिश के चलते फसल फूकने का आरोप


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव कादिलपुल निवासी राकेश शर्मा पुत्र रामजीलाल शर्मा ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को गांव के एक समाज के लोग डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे थे। तभी शोभायात्रा निकाल रहे कुछ लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने गालीगलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।

जिसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया। तथा उत्पात मचा रहे लोगों की वीडियोग्राफी कर ली। चौकी पुलिस की सूचना पर पीड़ित ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चौकी पहुंचकर वीडियो के आधार पर उत्पात मचा रहे लोगों के नाम बता दिए। आरोप है कि जिसकी भनक लगते ही आरोपियों ने पीड़ित की पांच बीघा गेहूं की कटी फसल को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुलदीप, सतीश, राजू,प्रशान,योगेश, मोनू,मनीष, अनुज, अरूण, मनमोहन समेत 17 नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।