सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़ कस्बे के सैनी शिव मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन सुकदेव महाराज के जन्म कथा के साथ वामन अवतार की कथा का वाचन किया गया।
वृंदावन से आये कथा वाचक अजय कृष्ण जी महाराज ने कथा का श्रृवण कराते हुए बताया कि भागवत कथा मानव कल्याण के लिए बताई गई है। भागवत कथा जनमानस के मनसा, वाचा और कर्मणा तीनों प्रकार के पापों का नाश करती है।
सुबह को कलश पूजन के साथ नियमित हवन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रृद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। व्यवस्थाओं में डा. जीतन सिंह, नैपाल सिंह, छिद्दा सिंह सैनी, बिजेन्द्र सैनी, सुखपाल सैनी, ज्ञान चंद, देवेन्द्र सैनी आदि रहे।