सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्तुत किये गए आवेदन पत्रों पर जिलाधिकारी द्वारा आवेदन पत्र सम्बंधित विभागों को प्रेषित करते हुए समयबद्धता से निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक में सेना में भर्ती हेतु प्रारंभ की गई अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा कतिपय स्थलों पर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना के क्रम में बैठक में उपस्थित जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों को योजना की विषय वस्तु एवं युवाओं को होने वाले लाभों के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
साथ ही उनसे यह भी अपील की गई कि वह अपने अपने निवास क्षेत्रों में युवाओं को अग्निपथ योजना की विषय वस्तु के लाभों की जानकारी दी जाए। साथ ही युवाओं को प्रेरित किया जाए कि वह भृमित न होकर इस योजना के बारे में जानकारी लेकर इसका लाभ उठायें। उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि युवाओं का यह भी भृम दूर किया जाए कि योजना के तहत 04 साल में उन्हें सेना में सेवा करने के बाद उन्हें अन्य नौकरी में भी प्राथमिकता के आधार पर नौकरी प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं को अच्छी प्रकार से समझाया जा सकता हैं क्योंकि आपसे ही प्रेरणा लेकर युवा सेना में भर्ती होते हैं। इसलिए सभी पूर्व सैनिकों से अपील की गई वह ग्राम में चौपाल लगाकर युवाओं को योजना के बारे में जानकारी दे। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी समझाया जाए कि यदि बच्चों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता है और उनके द्वारा कानून हाथ मे लेकर सरकारी सम्पतियों/वाहनों आदि का नुकसान किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होने पर उनका भविष्य खराब हो सकता है।
और वह किसी भी सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं रह पाएंगे। हम सभी का दायित्व है की देश का भविष्य युवाओं को भृमित न होने देकर उनका सही मार्गदर्शन करें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।