कल 15 जून को बुलंदशहर आएंगे शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। देश के महान क्रान्तिकारी, अमर शहीद सरदार भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह शनिवार 15 जून को सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव के रूप में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलंदशहर पधार रहे हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीएम रोड स्थित एक होटल में आयोजित व्यवस्था बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि प्रेम गार्डन में शनिवार शाम को आयोजित भव्य समारोह में दिव्य शक्ति अखाड़ा के संचालक, 156 बार रक्तदान आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी महाराज के सान्निध्य के सान्निध्य के साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में यूपी बार काउंसिल चेयरमैन शिव किशोर गौड़ एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर की प्राचार्य डॉ मनीषा जिंदल भी सम्मिलित रहेंगे।

हेमन्त सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में साठा चौरासी क्षेत्र से आ रहे वीर रस के प्रख्यात युवा कवि मोहित शौर्य तथा नई दिल्ली से आ रहे मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व हास्य कवि विनोद पाल का शानदार काव्य पाठ भी होगा।

राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूलों के टॉपर्स के साथ साथ सिविल सर्विस, खेल, कृषि, समाज सेवा, कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की व्यवस्था बैठक में राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक मनीष मांगलिक, अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, उपाध्यक्ष कपिल राणा, सह सचिव मयूर अग्रवाल, जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, देवेश शर्मा, धनंजय सिंह, न्यू गुप्ता, रवि पाल, देव चौधरी, हिमांशु वाल्मीकि, शरद शर्मा, राम अवतार लोधी, चाहत राजपूत, बृजेश राणा, अरुण राजपूत, हेमन्त गुप्ता, आयुष कुमार, गौरी शंकर, प्रशांत गौर, जीतू ठाकुर, अजय वीर भाटी, शुभ पंडित, उमाशंकर आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *