कस्बा खानपुर में बसपा बसपा प्रत्याशी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज स्याना 66विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पंडित सुनील भारद्वाज ने आधा दर्जन से अधिक गाँवो का किया तूफानी दौरा उसके बाद किया कस्बा खानपुर में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन।


सबसे पहले क्षेत्र के लोधी बाहुल्य गाँव लौंगा में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर लिया जीत का आशीर्वाद व आगमी 10 फरवरी को आपने पक्ष में वोट डालने की अपील की पण्डित सुनील भारद्वाज में कहा कि बसपा एक ऐसी पार्टी है जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आधार पर चलती है बाकी पार्टी केवल जाति धर्म की राजनीति करती है।उसके बाद सुनील भारद्वाज का काफिला कस्बा खानपुर में पहुँचा।

जहाँ बसपा प्रत्याशी ने मुख्य बाजार होते हुए डोर टू डोर जनसम्पर्क किया वही कस्बा खानपुर के सर्वसमाज ने बसपा को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
उसके तत्पश्चात पंडित सुनील भारद्वाज ने अपने बाईपास स्तिथ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।

https://youtu.be/PuFOMLtTcxo


उद्घाटन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर बसपा प्रत्याशी भी हैरान हुए जनसभा को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने कहा बसपा सरकार आयी तो सर्व समाज को सम्मान दिया जाएगा ये जनता जनार्दन होती जो केवल एक बार मौका देती है उसके बाद तो जनता के ऊपर निर्भर रहते है।

https://youtu.be/vueDsNr6gd4


इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नीलम गौतम, इरशाद मालिक नगर अध्यक्ष बसपा खानपुर, नवीन लोधी, दिनेश चौधरी, संजय त्यागी, ताहिर अली, छात्र नेता पुलकित शर्मा खिज़रपुरिया आदि मौजूद रहे।