प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और जमानत नहीं मिलने के विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर बैठकर मौन रखकर विरोध प्रकट किया। बस प्रकरण में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 20 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार को जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव एवं महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर लोहियानगर स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष ‘मौन प्रतिवादÓ किया। कांग्रेसियों का कहना है कि यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जरूरतमंद लोगों, गरीबों, देश निर्माता मजदूरों की मदद करने का अपराध करने के कारण जेल में बंद हैं। जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने देश के संविधान और न्यायपालिका में पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर सुबह कांग्रेसी लोहियानगर स्थित महात्मा गांधी पार्क में पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ‘मौन प्रतिवादÓ किया। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने बताया हम सब जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीति द्वेष और विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कितना ही दमन कर ले कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह नहीं रुकेगा। उन्होंने अजय कुमार लल्लू को तुरंत रिहा करने की मांग रखी। इस दौरान मोहम्मद जाकिर अली सैफी, हरेन्द्र अग्रवाल, राहुल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मनोज चौधरी, राजाराम भारती, हनीफ चीनी, त्रिलोक सिंह, सलीम सैफी, अनीस अहमद खान, मांगेराम त्यागी, डॉ संजीव शर्मा, जितेन्द्र गौड़ आदि मौजूद रहे।
Related Posts
आरोग्य सेतु एप के लिए व्यापारियों ने किया जागरूक
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने बाजारों में आरोग्य सेतु एप को लेकर लोगों को…
प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के करें उपाय:एसएसपी
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बचाव के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को हौंसला…
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अधिकारी ने बनाई योजना
गाजियाबाद। अवैध और कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत जिले में व्यापक…