कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इंजीनियर ने विरोध प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा ज्ञापन
IN8@नूंह,मेवात….मेवात कांग्रेस ने किसानों के साथ अपनी भागीदारी दिखाते हुए सोमवार को नूह में धरना प्रदर्शन किया जिसमें नूह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद व फिरोजपुर झिरका विधायक चौधरी मामन खान इंजिनियर ने शामिल होकर मिनी सचिवालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौ. आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस इसलिए इन तीन कृषि विधेयक का विरोध कर रही है क्योंंकि इनके लागू होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियां समाप्त हो जाएंगी, जिससे किसानों का पक्ष कमजोर होगा और किसान कीमत निर्धारित नहीं कर पाएंगे।
अहमद ने कहा कि इन बिलों के कारण छोटे किसान से कंपनी परहेज करेंगी जिससे किसान परेशान होगा और बड़ी कंपनियों को ही लाभ होगा। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कंपनियां भंडारण करेगी और उनका हस्तक्षेप बढ़ेगा, कालाबाजारी इतनी बढ़ जाएगी कि किसान व आम आदमी परेशान हो जाएगा।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि पीपली में किसानों पर सरकारी अत्याचार बीजेपी सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। हम किसान के साथ खड़े हैं, हाल ही में राज्यपाल से मिलकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है और हम जब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक ये बिल वापस नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि बिल गलत तरीके से पास कराए गए हैं, अन्नदाता व मजदूरों के साथ धौका किया जा रहा है। किसान, मजदूर, आड़ती को परेशान किया जा रहा है।
फिरोजपुर झिरका विधायक चौधरी मामन खान इंजिनियर ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है और ये बिल किसान के लिए नई मुसीबत लेकर आएंगे। ये बिल उद्योगपतियों के हक में जबकि किसान के विरूद्ध हैं हम किसान के साथ खड़े हैं। विधायक मामन खान ने कहा कि किसान को लुटने नहीं देंगे चाहे कितना भी संघर्ष कांग्रेस को करना पड़े। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि हम किसान के साथ खड़े हैं, और अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। बीजेपी अपनी किसान विरोधी नीतियों को बंद करे अन्यथा भाजपा इतिहास बन जायगी।
इस दौरान पूर्व विधायक शहीदा तावडू, इब्राहिम इंजिनियर, मकसूद शिकरावा, शाहिद पतरिया, मुबारिक नौटकी, मुबारिक मलिक, मुबीन तेड ,अरसद टांई, सहाबुद्दीन केराका ,अल्ताफ खान, फेजू भादंसं ,समीम साकरस सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।