IN8@ गाजियाबाद : कांग्रेस का महिला पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान और अन्य लाभ दिलवाने के नाम पर 2 लोगों से एक लाख रुपये हड़पने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर पार्षद ने अपने बेटे के साथ मिलकर पीड़ितों को घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही एससी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला पार्षद और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
नंदग्राम के आदर्श नगर में नफे सिंह और सोहन लाल रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने वार्ड 6 की कांग्रेस पार्षद माया देवी को दो बार में 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान और अन्य लाभ दिलवाने के नाम पर दिए थे। लेकिन न तो उन्हें प्रधानमंत्री योजना के तहत धन मिला और न ही मकान मिला तो उन्होंने माया देवी से दी गई रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस पर माया देवी ने बेटे तुषार गौतम के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 2 साल बाद भी रकम वापस ना मिलने पर वह कोर्ट पहुंचे कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब दोनों आरोपी मां बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है