कांग्रेस, बसपा छोड़ नेताओं ने सपा में संभाली कमान

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस बसपा व अन्य पार्टीयों को छोड़कर सपा में आये नेताओं का स्वागत किया गया। इसी सम्बन्ध में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।

जिसमें कांग्रेस में वरिष्ठ नेता रहे हुसैन अली, बसपा से संदीप त्यागी व विनय शर्मा कांग्रेस से सीधा समाजवादी में आये है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने बताया है कि समाजवादी पार्टी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी जो 2012 से 2017 तक समाजवादी में पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार में विकास किया था वही विकास के मुद्दों को लेकर हम आगे चुनाव लड़ेंगे। भाई भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के काम सिर्फ कागजो में है न जमीनी स्तर पर देखा जाए तो भाजपा ने कोई भी विकास कार्य किया ही नहीं है।


वहीं सपा में नया कार्यभार संभालने वाले नेता हुसैन अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जितने भी बड़े प्रोजेक्टस अखिलेश यादव के नेतृत्व में किये गए सारे गोल्डन वर्क साबित हुए। उत्तरप्रदेश का विकास केवल अखिलेश यादव की सरकार में ही हो सकता है बाकी तो सब जुमलेबाज है।