सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज कावंड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर के सभागार में की गई।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से जनपद में कावड़ यात्रा मार्गो, शिव मंदिरो एवं श्रद्धालुओं के द्वारा जल भरकर ले जाने वाले गंगा घाटों पर विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की गई।
बताया गया कि जनपद को 18 जोन एवं 50 सेक्टर में बांटते हुए कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने की व्यवस्था की गई है। बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, सिंचाई आदि विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दो दिवस में सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
निर्देशित किया गया की कावड़ यात्रा मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों को साफ कराया जाए, इसके साथ ही मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। कावड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविरों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ दिए जाने के लिए खाद्य पदार्थोकी जांच भी कराए जाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए गए।
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलो एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर को सुरक्षा के दृष्टिगत कवर कराया जाए।जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्रों का भृमण करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा करायी जा रही व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये।
यदि निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में कोई कमी पाई जाती हैं तो सम्बंधित विभाग से समन्वय कर उसे समय रहते पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराये जाने के लिए जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार के लिए पर्याप्त बसों की संख्या उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए बसों का संचालन कराये। बसों पर चलने वाले ड्राइवर एवं कंडक्टर को सुरक्षित बसों का संचालन करने के लिए ब्रीफ किया जाए।
इस अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, एसपी देहात, एसपी क्राइम, सीएमओ सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।