प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कानपुर के राजकीय बालिका ग्रह में लड़कियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट शिव प्रताप शुक्ल को सौंपा। जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने बताया कि कानपुर के राजकीय बालग्रह की घटना अमानवीय है जहां सात बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और 57 लड़कियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टिï हुई है। इससे पता चलता है कि बालग्रह से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नहीं है। देवरिया के महिला सरंक्षण ग्रह में भी ऐसा ही कांड सामने आने के बाद इन घटनाओं से सबक नहीं लिया गया। पार्टी ने मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। इस घटना के दोषियों को कठोर दंड देने, पीडि़ताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था व भविष्य सुरक्षित रखने की मांग की गई है। प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्रस्त है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आयी खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए बालगृह वर्तामन समय मे अनाथ, बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज्जत के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। इस दौरान मुकेश, आनंद, मनोज त्यागी, दीप्ति वर्मा, प्रियंका ,गगन, हिना खान आदि मौजूद रहे।
Related Posts
रात में होटल पर ग्राहकों के लिए लाया था मिस इंडिया की शराब आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा
गाजियाबाद। जिले में अवध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब…
लॉकडाउन के बाद शराब माफियाओं पर आबकारी ने कसी नकेल
-हरियाणा की शराब में यूपी लेवल लगाकर करता था तस्करी -डेढ लाख की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार विनोद पांडेय @…
कानपुर देहात की कमान संभालेंगे डॉ. दिनेश चंद्र
-म्युनिसिपल कमिश्नर बने आईएएस महेंद्र सिंह प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। अधिकारियों की कामकाज पर सख्त नजर रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…