कॉलोनीवासियों को भरपूर मिलेगा पानी: मेयर

-25 लाख रूपए की लागत से 30 एचपी पम्प का मेयर ने किया उद्घाटन

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। भीषण गर्मी के कारण पानी की समस्या दिन पर दिन कम होने के बजाए विकराल रुप लेती जा रही है। पेयजल संकट गली-मोहल्लों से निकलकर सरकारी नलों ने भी जवाब दे दिया है। पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड-76 वैशाली सेक्टर-2 के निवासियों को जल्द ही राहत मिलेगी। उक्त बातें मंगलवार को वार्ड-76 पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी के पार्क में 30 एचपी पम्प का मेयर आशा शर्मा ने उद्घाटन करते हुए कही। यह कार्य अवस्थापना निधि द्वारा किया गया है। अवस्थापना निधि की बैठक में 30 एचपी के पम्प का प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर मेयर ने स्वीकृति दी थी। जिसकी लागत करीब 25 लाख रूपए है। मेयर ने बताया कि पिछले कई वर्षो से क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय लोगों पानी की समस्या को लेकर शिकायत मिल रही थी। लोग जलपूर्ति के लिए जूझना पड रहा था। 30 एचपी पम्प चालू होने से लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। मेयर एवं पार्षद पति ने सोशल डिस्टेंश एवं मास्क का प्रयोग कर एचपी पम्प कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने मेयर व पार्षद का आभार व्यक्त किया।