प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र की पांडव नगर स्थित एक सोसाइटी में आरोपितों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए कार में अगवा करने का प्रयास किया। जब पीडि़ता के भाई ने विरोध किया तो आरोपितों ने फायरिंग करते हुए तमंचे की बट से मारपीट की और उनकी चेन लूट ली। मामले में पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर एफआइआर हुई है।
सोसाइटी के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि 12 फरवरी की रात उनकी बहन पार्किंग में कार खड़ी कर रही थीं। इस दौरान आरोपितों ने कार पर अपशब्द लिख दिए। बहन ने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर कार में अगवा करने का प्रयास किया। बहन के फोन पर वह पार्किंग में पहुंचे तो देखा कि वह जबरन बहन को कार में लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने आरोपितों का विरोध किया उनके साथ गाली-गलौज करते हुए एक आरोपित ने तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया और फायरिंग की।
आरोपितों ने उनकी गले में पहनी हुई चेन लूट ली। शोर मचने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में उन्होंने कविनगर पुलिस से शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में कोर्ट के आदेश पर अनुराग त्यागी व पीके अवस्थी को नामजद करते हुए उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।