लोहे से लदा ट्रैक्टर-ट्रॅाली चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

-चोरी को 14 टन सरिया व एंगल चादर, कबाड़ी समेत चार चोर गिरफ्तार

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लोहे से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कविनगर पुलिस ने चोरी का माल एवं कबाडी समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के है, जो कि रात में सड़को पर खड़े ट्रक, ट्रेक्टर को चोरी कर अपने साथी कबाडी को सस्ते दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम, एसआई विकास शर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आदित्य वल्र्ड सिटी से चोरी के माल को बेचने की फिराक में लगे विकल पुत्र ब्रिजेश यादव निवासी दीनानाथ पूठी मसूरी, सहरयाव पुत्र साबिर निवासी कन्नौजा मुरादनगर, फिरोज पुत्र इरफान , सलमान पुत्र मौबीन निवासी ग्राम खिचरा धौलाना को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का 14 टन सरिया व एंगल चादर बरामद किया गया। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया आरोपित विकल व सहरयाब लोहा मंडी ट्रेक्टर चलाते है। 19 मार्च की रात को दोनों ने मिलकर लोहा मंडी सूर्या धर्म कांटे के पास से सरिया व लोहा एंगल, चादर से लटा आईसर ट्रेक्टर व ट्राली चोरी किया था। चोरी के माल को आदित्य वल्र्ड सिटी में एक खाली प्लॉक में छिपाकर ट्रोली को कलंद मसूरी नहर के पास खड़ी कर दी एवं ट्रेक्टर को पिलखुवा के पास बीचूपुरा गांव के समीप छोड़ कर फरार हो गए। फिरोज व सलमान कबाडे का काम करते है। दोनो ने 16.50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लिया था। मगर लॉक डॉउन की वजह से माल को उठा नही सकें, रात माल को लेकर जाने की फिराक में थे। मौके से चोरी का ट्रेक्टर बरामद कर लिया गया है। विकल पूर्व में भी सिंकद्राबाद बुलंदशहर से चोरी के मामले में जेल चुका है। पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।