किसान आंदोलन को समर्थन देने को पंचायत


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ के धनौरा में रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गयाअखिल भारतीय किसान सभा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड डी.पी .सिंह ने कहा  केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं ।यदि वह लागू हो गए तो पूरे देश का किसान तबाह हो जाएगा |

इसके साथ साथ  मजदूर  छोटे-छोटे उद्योगपति सभी तबाह हो जाएंगे। नौजवानों के लिए रोजगार खत्म हो जाएगा। और देश भयंकर तबाही के शिकार में आ जाएगा|  प्रत्येक गांव से योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन गाजीपुर बॉर्डर पर चलने का आह्वान किया| सभा  को संबोधित करते हुए सीआईटी यू के प्रांतीय नेता कामरेड सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार देश को फिर एक  बार देसी विदेशी कंपनियों के हाथों गुलाम बनाना चाहती है |

सभा को उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव कॉमरेड चंद्रपाल सिंह और कामरेड मेघराज सिंह ने भी संबोधित किया ।सभा में नरेंद्र कुमार, ज्ञान बाबा, अमर पाल  सिंह, राम भूल सिंह, होरीलाल शर्मा ,यशपाल सिंह ,आस मोहम्मद, रफीक खान ,कपिल कुमार ,आदि सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता प्रेमपाल सिंह नेताजी ने तथा संचालन कॉमरेड अब्दुल हक ने किया|