किसान मजदूरों की दुश्मन है भाजपा सरकार : डीपी सिंह

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने बढती महगाई डीजल पेट्रोल की दरों में भरी बढ़ोतरी किसानो के गेहूं की खरीद गन्ने का बकाया भुगतान निशुल्क टीकाकरण कृषि कानूनों की वापसी आदि मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व् वामपंथी दलों के आहवान पर महगाई केखिलाफ 16 से 30 जून 20 21 तक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत शिकारपुर अनाज मण्डी में सभा की और उसके बाद मंडी के गेट पर प्रदर्शन किया गया l

सभा में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सैंकड़ों किसानो मजदूरों ने भाग लिया सभा की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेशचंद हाजी नासिर व संचालन जयभगवान शर्मा, ने किया सभा को सम्बोध्लित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड डीपी सिंह ने किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा की भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है देश की खाद्ध सुरक्षा किसान व खेती के बिना असंभव हैl

और मोदी सरकार खेती को ही अदानी अम्बानियो को देना चाहती है बढ़ती महगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तमाम उपभोक्ता वस्तुएं आम आदमी की खरीद शक्ति के बाहर हो चुकी है रोजगार न होने से गरीब परिवारों में भुखमरी के हालत बन रहे है डीजल पेट्रोल के दामो में बेतहाशा वृधि लगातार जारी है जिसके कारण तमाम उपभोक्ता वस्तुए महँगी भी लगातार महँगी होती जा रही है आम आदमी का जीना दूभर हो गया है रोजगार खत्म हो गए है .कोरोना संकट में सरकार गायब हो गयी बिना इलाज व दवाई के लाखों लोग मोत के मुहं में समां गए l

सरकार लाकडाउन लगा कर एक ओर की रोजी रोटी छीन रही है वही सार्वजानिक क्षेत्र की संस्थानों को देशी विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है दूसरी ओर कृषि कानूनों के जरिये किसानों की जमीनों को अदानी अम्बानियों के हवाले करने का षड्यंत्र कर रही है समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सरकार भावनात्मक मुद्दों से खेल रही अल्पसंख्यकों दलितों महिलाओ पर लगातार हमले किये जा रहे है उन्होंने कहा की आने वाले समय में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी माकपा जिला सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने किसानो का गेंहू एक बार फिर लुटवा दिया है l

किसान गेहू 1600-17०० रुपये प्रति कुंतल में बेचने को मजबूर है ट्युवेलो में मीटर लगाये जा रहे है कोरोना के टीकेउपलब्ध नहीं हैं गन्ने का भुगतान बकाया पड़ा है उन्होंने कहा की कृषि कानूनों के खिलाफ २६ जून को किसान आन्दोलन को सात माह पूरे हो रहे है इसी दिन देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी इस अवसर पर देश में राज भवनों का घेराव किया जायेगा l

सभा को सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, मूल चन्द्र त्यागी, बच्चू सिंह, हरपाल सिंह, चन्द्र शर्मा, वीरेंद्र लोर, साबिर, पंकज कुमार, बब्लू, संजय करोटिया, रमेश खैर, हेम सिंह, आदि ने विचार व्यक्त किये ।