किसान सभा ने ककोड़ बिजली घर पर जे. ई. को बनाया बंधक


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। लगातार चार दिनों से गांव धनोरा में बिजली न आने से गुस्साए किसान सभा के साथियों ने पहले बिजली विभाग की राजस्व के लिए गई टीम को वापस लौटा दिया |उसके बाद गुस्साए ग्रामीण किसान सभा के बैनर तले ककोड़ बिजली घर पर धरने पर बैठ गए और जे .ई. को बंधक बना लिया | धरने में किसान सभा के साथियों ने बताया कि गांव धनोरा में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण पिछले 4 दिन में तीन ट्रांसफार्मर लगातार चुके हैं |

इस भीषण गर्मी में बिजली ना आने से ग्रामीण व पशु पानी तक के लिए मोहताज हो गए हैं | इस भीषण गर्मी में बिजली ना आने के कारण ग्रामीण पूरी तरह से परेशान है |जे .ई .ने अधिशासी अभियंता से बात कर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 8 दिनों के अंदर कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गुस्साए ग्रामीणों 8 दिन के बाद दोबारा बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर अपने अपने घर को लौट गए |

धरने को कॉमरेड सुरेंद्र सिंह ,कामरेड मेघराज ,कॉमरेड अब्दुल हक, आदि ने संबोधित किया | धरने की अध्यक्षता कॉमरेड अमरपाल सिंह ने की |धरने में सचिन शर्मा, नरेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, राहुल कुमार, सचिन कुमार , नेत्रपाल सिंह, नीटू नंबरदार आदि उपस्थित रहे |