कुमार विश्वास को लड्डू खिलाने घर पहुंच गए केजरीवाल के विधायक

ई दिल्ली। दिल्ली के बाद अब पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में भी ऐतिहासिक और धमाकेदार जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के लिए दोहरी खुशी की बात है। एक ओर वह देश की तीसरी ऐसी राजनीतिक पार्टी बन गई है, जो एक के अलावा दूसरे राज्य में सरकार बनाने जा रही है तो दूसरी ओर आगामी कुछ महीनों में AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज मिल जाएगा। वहीं, पंजाब में 117 में से 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक ने बृहस्पतिवार कुछ ऐसा किया कि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में कवि कुमार विश्वास के घर के सामने यूपी पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

हुआ यूं कि पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम  आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास को मिठाई खिलाने दिल्ली से गाजियाबाद आए। इसके बाद गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित घर जाने से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। कार्यकर्ता कुमार विश्वास को पंजाब की जीत पर खुशी में मिठाई खिलाने के लिए जा रहे थे। हालांकि पुलिस के रोकने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।