कूड़े के पैसे ना देने पर घरों के आगे गिरवाया कूड़ा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर : नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे कूड़ा उठाने के नाम पर घर घर से 50 रुपये का शुल्क वसूल किया जा रहा है, जिसका कई स्थानों पर विरोध देखने को मिला ऐसा ही नजारा सराय रामसुख तेलीवाड़ा में देखने को मिला, जहां कुछ लोगों ने शुल्क देने से मना कर दिया जिस को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका परिषद की टीम ने घर के आगे कूड़ा डलवा कर पैसा वसूल करने की आक्रोश जताया|

और कहा कि कूड़ा जभी उठेगा जब आप 50 रुपये महीने का शुल्क जमा करोगे अन्यथा कूड़े को हम नहीं उठाएंगे वही मौके पर पहुंचे सभासद सुनील शर्मा टीटू ने मोहल्ले वासियों से बात की और साथ ही पूरा कूड़ा वहां से हटवाया मौहल्ले वासियों का कहना है कि नगरपालिका मनमानी करके पैसा वसूल कर रही है|

जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही कोई कूड़ा उठाने के पैसे दिए जाएंगे विरोध करने वालों में अभिनव वर्मा, सचिन वर्मा, आदि मौजूद रहे ।