कृषि बिल पूरी तरह से किसानों के हित में

IN8@पटौदी,…. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि आंदोलन करने वाले लोग किसान हितैषी नही है। कृषि बिल पूरी तरह किसान के हित में है। वे रविवार को पटौदी के एक संस्थान के वार्षिकोत्सव पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आंदोलन कारी लोग कोई बात नही करना चाहते। इन कानूनों में किसान को ज्यादा अधिकार दिए गए है। यह बिल पूरी तरह किसानों के हित में है। किसानों को अब अपनी फसल बेचने, भंडारण करने और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में और ज्यादा अधिकार मिल गए है। इससे किसान और ज्यादा समृद्ध और खुशहाल होगा।

उन्होंने आंदोलनकारियों को खुली चुनौती दी कि स्टेज पर आकर बहस करें और कृषि बिल को गलत साबित करें। उन्होंने इनेलो के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे किसानों को बरगला कर विधायकों को बांधने के लिए भड़का रहे है। वे खुद क्यों नही इस कार्य को करते? क्यों भोले-भाले किसानों को अपराध के लिए करने के लिए उकसा रहे है। उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और असम में दोबारा बहुमत हासिल होगा।