सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ कस्बे के सैनी शिव मंदिर पर चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर अन्य वाल लीलाओं का वर्णन किया गया।
वृंदावन से पधारे अजय कृष्ण महाराज ने प्रसंग सुनाते हुए बताया कि जो सिर्फ अपने विषय मे सोचता है |
उसे दुर्योधन,जो अपनों के विषय में सोचता है उसे युधिष्ठिर और जो सबके विषय में सोचता है वह कृष्ण है। भगवान कृष्ण ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से मानव रुप में रहकर लोगों को ज्ञान दिया।
व्यवस्थाओं में राकेश शर्मा, छिद्दा सिंह सैनी, डा. जीतन सिंह, देवेन्द्र सैनी, नैपाल सिंह आदि रहे।