केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया तमिलनाडु के आदिचनल्लूर में पुरातत्व संग्रहालय का शिलान्यास

चेन्नई/नई दिल्ली, । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के आदिचनल्लूर जिले में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी है। वित्त मंत्री के कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि निर्मला सीतारमण ने आदिचनल्लूर जिले में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी है। इस संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य थमिराबरानी घाटी के सांस्कृतिक परिदृश्य के हिस्से के रूप में पहचाने गए पुरातात्विक स्थलों के महत्व को स्थापित करना है। सीतारमण के साथ तूतीकोरिन की सांसद कनिमोई सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु का आदिचनल्लूर उन पांच पुरातात्विक स्थलों में से एक है, जिसे वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में ‘प्रतिष्ठित स्थलों’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी। आदिचनल्लूर तूतीकोरिन जिले के थमिराबरानी नदी तट पर स्थित एक पुरातात्विक स्थल है।