एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षद की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर दिल्ली के कोने-कोने को साफ़ कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। चुनाव के दौरान आप की ओर से साफ दिल्ली का वायदा किया गया था।
चुनाव के दौरान आप ने दिल्ली से कूड़े के ढेर को हटाने का नारा दिया था। अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करके कहा कि कुछ दिनों से कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें मिल रही हैं। आप के नवनिर्वाचित पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर दिल्ली के कोने कोने को साफ कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को पहले बुरा बोला जाता था। आज ये कितना अच्छा काम कर रहे हैं। सभी पार्षद इसी तरह अपने इलाके की सफा में जुट जाएं। केजरीवाल ने रमिंदरकौर के ट्वीट पर ये बातें लिखी हैं।
रमिंदर कौर के ट्वीट में वार्ड नं 100 के फतेह नगर में सफाई का दावा किया है। इस ट्वीट में लिखा है कि B1-जनकपुरी में कई महीनों से पड़े मलबे को क्लीयर कर दिया गया है। इसके साथ ही दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में पहले कूड़ा पड़ा होने की तस्वीर दिखाई दे रही है जबकि दूसरी तस्वीर में सफाई दिखाई दे रही है। इसमें ट्वीट में दावा किया गया है कि वार्ड में मलबे के ढेर को साफ कर दिया गया है।