भाजपा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
दीपक वर्मा@ मली। केन्द्र सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह पटेल ने जूम ऐप के माध्यम से शामली जिला युवा सम्मेेलन का आयोजन कर पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लिए गए फैसलों पर खुशी जतायी गयी।
जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह पटेल द्वारा शुक्रवार को जूम ऐप के माध्यम से शामली जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पदाधिकारियों को सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बेहद प्रभावशाली व चुनौतीपूर्ण रहा। प्रभावशाली इसलिए कि अंति व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों जैसे अनुच्छेद 370 को हटाया, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर निर्माण, करतारपुर काॅरीडोर, बोडो समझौता, ब्ररियांग समझौता, सेना के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना, अटल भूजल योजना, लेह और मनाली को जोडने वाली सुरंग की घोषणा, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड के राहत पैकेज की घोषणा, किसान और छोटे कारोबारियों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कदम, कोविड-19 और प्रबंधन, प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलवाने आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने पर भी बल दिया। सम्मेलन का संचालन युवा मोर्चा के नंदूराणा व देवाशीष ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, पुनीत द्विवेदी, कपिल पंवार आदि भी मौजूद रहे।