नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में आई कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्त होने को है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2463 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 3.42 प्रतिशत रही। पिछले 7 दिनों से दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम है। दिल्ली सरकार के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, हम कह सकते हैं कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर हो चुकी है और यह जल्द ही खत्म होने वाली है। हालांकि अभी भी हमें सावधानी और संयम रखना होगा। हमें ईमानदारी से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना होगा।
सत्येंद्र जैन ने कहा, आरटी-पीसीआर टेस्ट की पॉजिटिविट दर में भी काफी कमी आई है। पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट की पॉजिटिविटी दर 30 प्रतिशत तक हो गई थी, जो अब घट कर 6 से 6.5 प्रतिशत तक आ गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 7 नवंबर के बाद कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है और यह कमी लगभग 80 प्रतिशत तक की है। सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 18,800 बेड उपलब्ध हैं, इसमें से 13,000 बेड अभी खली हैं, जो देश में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा हैं।उन्होंने दिल्लीवासियों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली के अधिकांश लोग सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना योद्धाओं और दिल्ली वासियों की तारीफ करते हुए कहा कि सब के सहयोग से हमने मुश्किल समय पार कर लिया है और अब दिल्ली में स्थिति काफी सामान्य है।कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का जवाब देते हुए सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण मौतों में वृद्धि हुई थी। कोरोना के साथ प्रदूषण के खतरनाक स्तर ने कोरोना मरीजों पर दोहरा हमला किया था। अभी भी बहुत से लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात काबू में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब नए मामलों में भी कमी आई है, तो मृत्यु दर में भी धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।