आरोप: गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ हमला

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री के आवास का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। उस समय मनीष सिसोदिया घर पर नहीं थे, सिर्फ उनकी पत्नी व बच्चे ही थे। इस मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि यह हमला गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है।

आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और गृह मंत्री को निशाने लिया। दोनों नेताओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में अराजकता का माहौल है। एक तरफ, मुख्यमंत्री के आवास के सामने भाजपा के नेता बैठे हैं और उनको नजरबंद किया गया, वहीं अब उपमुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ।सौरभ ने इस दौरान दो वीडियो भी दिखाए, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर में जाते हुए दिख रहे हैं। सौरभ ने कहा कि पहले पुलिस ने इनके लिए बैरिकेड हटाए और फिर उन्हें गेट तोड़ते देखती रही। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन आवास नहीं, दफ्तर पर होता है और तब होता है, जब वो व्यक्ति वहां पर मौजूद हो, लेकिन मनीष सिसोदिया की गैर मौजुदगी में यह सब हुआ।वहीं आतिशी ने इसे दिल्ली के राजनीतिक इतिहास की ऐसी पहली घटना और दिल्ली के लिए आज काला दिन बताया। उन्होंने कहा कि ‘पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने उपमुख्यमंत्री के घर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के कारण गृहमंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमला करवाया। आतिशी ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और अभी एफआईआर कराने जा रहे हैं।हालांकि इस दौरान आतिशी ने दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई किए जाने पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भी गृहमंत्रालय के अधीन है ऐसे में इंसाफ की उम्मीद कम है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई और सवाल किया कि क्या इन दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ‘भाजपा के गुंडों’ को बचाते हुए और उनके घर का गेट तोड़ने के लिए रास्ता बना रही थी।