कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए सवा महीने श्री रामायण का अखंड पाठ

IN8@फिरोजपुर झिरका….अरावली वादियों में बाबा श्री झम्मन दास जी के आश्रम नाहर खोल घाटी स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में श्री रामायण के अखंड पाठ सवा महीने का आयोजन किया जा रहा है। श्री बजरंग दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की इस महामारी से निजात दिलाने के लिए श्री शनिदेव सेवा समिति के नेतृत्व में मंदिर परिषद में सवा महीने के लिए एक श्री रामायण अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामायण अखंड पाठ का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य इस देश पर आई महामारी की विपदा को जड़ से समाप्त करने के लिए आह्वान करना है ।

मंदिर परिसर में फिलहाल भक्तों के आने पर रोक लगाई गई है । सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। श्री शनिदेव मंदिर सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय मेहता ने बताया कि लगभग 41 दिन तक श्री रामायण अखंड पाठ का वाचन मंदिर परिसर में होगा । देश पर आई इस महामारी को टालने के लिए श्री रामायण अखंड पाठ का आयोजन करना जरूरी है । जिसको लेकर मंदिर के महंत द्वारा और शहर के रामायण वक्ताओं द्वारा इस पाठ का आयोजन किया जा रहा है।