कोरोना संक्रमण से बचाव को गांवों में ग्राम प्रधान रख रहे नजर

-हाथ धोने पर ही मिल रहा गांव में प्रवेश,100 से ज्यादा गांव में हैंड वॉश सिस्टम

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अब जिले की 161 ग्राम पंचायतों के 206 गांवों में से 100 से ज्यादा गांव में हैंड वॉश सिस्टम लगवाए जाने के बाद अब गांव में हाथ धोने के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। वहीं,गांवों में आने वाले बाहरी लोगों पर ग्राम प्रधान विशेष नजर रख रहे हैं। इन गांवों के बाहर पंचायती राज विभाग द्वारा हैंड वॉश सिस्टम लगाए गए हैं। बिना हाथ साफ किए लोगों को गांव में आने की अनुमति नहीं है। बाहरी लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है। जिले में शहरी क्षेत्र में कोराना वायरस के संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही हैं। वहीं,ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले कम है। गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर नई पहल की है। जिले के 206 गांवों में से 100 से ज्यादा गांवों में हैंड वॉश सिस्टम लगवा दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक बड़ी संख्या में आबादी रहती हैं। इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायत में हैंड वॉश की व्यवस्था की गई हैं। गांव में प्रवेश करने वाले लोगों को पहले साबुन से हाथ धुलवाएं जा रहे है। इसके बाद ही गांव में अंदर आने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा गांव के अंदर भी दो से तीन हैंड वॉश सिस्टम लगावाए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अभी तक गांव में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव नहीं पाया गया है। हालांकि सतर्कता बरतते हुए लोगों को क्वॉरंटाइन जरूर किया गया था। इनमें कोरोना के संक्रमण नहीं थे। जिले के इन गांवों राजपुर, लोनी,भोजपुर और मुरादनगर ब्लॉक के अटोर- नंगला,भिक्कनपुर,भोवापुर, इनायतपुर,आरिफपुर,जलालाबाद,भवानीपुर, कनौजा, महमूदाबाद, मोरटी,नंगला फिरोज मोहनपुर,नाहल,निडोैरी,नूरपुर,रघुनाथपुर, मटियाला, अमीरपुर बड़ायला,अमराला,अतरौली,अवलपुर,औरंगाबाद दतेड़ी, बखरवा, खानपुर,शोभापुर,बसंतपुर संैथली आदि जिले के 100 से ज्यादा गांवों में हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा हंै